छात्र कल्याण निधि समिति
छात्रों के कल्याण हेतु छात्र कल्याण निधि समिति की स्थापना 1972 में की गयी ।
इस समिति की स्थापना के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं :
- नये छात्रों के लिए प्रारंभिक शिक्षण-क्रम आयोजित करना ।
- ज्येष्ठ छात्रों के लिए कार्यशालाओं तथा शैक्षणिक यात्राओं का आयोजन करना ।
- छात्रों के कल्याण हेतु संसाधन जुटाना ।
- छात्रों के स्वास्थ्य की देखभाल करना तथा चिकित्सा सुविधा का प्रबन्ध करना ।
- वाद-विवाद, खेलकूद, व्याख्यान आदि शैक्षणिकेतर कार्यक्रमों का आयोजन करना ।
- यह समिति अलग-अलग संप्रदायों के तथा बोन सम्प्रदाय के निर्वाचित 9 सदस्यों से
गठित होगी । समिति के वर्तमान सदस्य तथा उनके पद निम्नांकित हैं ।