के. ति. अ. वि. में खेल-कूद तथा मन-बहलाव की बहुत अच्छी सुविधाएँ हैं, जिनमें
सम्मलित हैं फुटबॉल, बैडमिंटन तथा योग । छात्रों को तंदुरुस्त तथा स्वस्थ रहने के
लिए, सभी आवासो में जिम् तथा फिट्नेस सेंटर सुविधाओं का प्रावधान है । शरीर तथा मन
दोनों को स्वस्थ रखने के लिए छात्रों के लिए योग सत्र चलाए जाते है ।