इंटरनेट
केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान
सारनाथ, वाराणसी-221007
यह संस्थान नेशनल मिशन ऑन एज्युकेशन थ्रू इन्फॉर्मेशन एण्ड कम्युनिकेशन
टेक्नॉलॉजी (NME - ICT) MHRD, भारत सरकार, का सदस्य है । नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स
सेंटर के जरिये संस्थान को इस कार्यक्रम के अन्तर्गत Gbps bandwidth की इंटरनेट
कनेक्टिविटी उपलब्ध है ।
मिशन स्टेटमेन्ट के अनुसार तथा संस्थान की दृष्टि तथा उद्देश्यों की
परिपूर्ति के लिए तकनीक के उपयोग के हेतु एक समर्थ IT आधार संस्थान के प्रांगण में
लगाया गया है । उसमें समाविष्ट है संस्थान के विभिन्न कार्यालयों में फाइबर ऑप्टिक
LAN तथा इमारतों में इथरनेट LAN । इसके साथ ही साथ, रिहाइशी भाग, छात्रों के
हॉस्टल, अतिथि गृह तथा विश्वविद्यालय के अन्य भागों में कनेक्टिविटी का नेटवर्क
पहुँचाने के लिए वायरलेस LAN (wi-fi) भी लगाए गये है ।
अध्यापक लोगों को अपने शैक्षिक तथा अनुसंधान के उद्देश्य से LAN तथा
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए विश्वविद्यालय ने PC की सुविधा प्रदान की है ।
प्रांगण में LAN तथा इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए विश्वविद्यालय
PC/Mac नीति का अनुसरण करता है; संस्थान का कोर्इ भी सदस्य निर्धारित फॉर्म में
अनुरोध कर नेटवर्क की पहुँच पा सकता है ।
PC/Mac binding के लिए आवेदन फॉर्म के डाउन लोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए