परिचय

प्रो. गेशे ङवङ् समतेन

कुलपति

केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान,
सारनाथ, वाराणसी-221007,उत्तर प्रदेश, भारत
Tel: +542-2585242, Fax: +542-2585150 
Email: vcoffice.cuts@gmail.com

जन्म-तिथि : 7 जुलाई, 1956
पिता का नाम : फुंत्सोक् टशी
माता का नाम : छ़ेरिङ् छ़ोमो

 



प्रो. गेशे ङवङ् समतेन ने जनवरी, 2001 में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के निदेशक का कार्यभार सँभाला । संस्थान की सर्वोच्च सांविधिक निकाय (के.उ.ति.शि.सं. सोसायटी) की अनुशंसा पर भारत सरकार की स्वीकृति प्राप्त हो जाने पर इस संस्थान का नाम बदलकर केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा 3 के तहत मान्य विश्वविद्यालय) । संस्थान के नये नाम का अनावरण परम पावन दलाई लामा द्वारा 15 जनवरी, 2009 को हुआ और इसी दिन इसकी अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी । इस नामान्तरण  अनुसार इस संस्थान के प्रमुख का पद-नाम भी संशोधित होकर कुलपति हो गया तद्नुसार 17 जुलाई, 2008 से भारत सरकार ने प्रो. गेशे ङवङ् समतेन को कुलपति पद पर पुनः नियुक्ति प्रदान की ।

प्रो. गेशे ङवङ् समतेन बौद्ध दर्शन तथा तिब्बती अध्ययन के ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ विद्वान है । भारत तथा अन्य अनेक देशों के शैक्षिक जगत में उनके द्वारा किये योगदान को सम्मान प्राप्त है ।आप द्वारा शिक्षा तथा साहित्य के क्षेत्र में किए गए विशेष योगदान को सम्मानित करते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2008 में आपको पद्मश्री पुरुस्कार से अलंकृत किया है ।