यू. जी. सी. - ई-शोध सिंधु कंसोर्टियम फॉर हायर एजुकेशन ई-रिसोर्सेज
शांतरक्षित ग्रंथालय, १९९७ से ही सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र(INFLIBNET),
गांधीनगर, गुजरात का एक सक्रिय सदस्य है। INFLIBNET और UGC के ई-शोध सिंधु
कंसोर्टियम फॉर हायर एजुकेशन ई-रिसोर्सेज के तहत, संस्थान को, निम्नलिखित संसाधनों
के लिए IP आधारित फुल टेक्स्ट एक्सेस प्राप्त है। ये सभी ऑनलाइन संसाधन अपने कैंपस
नेटवर्क (संस्थान लैन) के माध्यम से संस्थान परिसर के भीतर नि: शुल्क सुलभ हैं।