अवाप्ति अनुभाग

ग्रन्थालय की अवप्ति नीति तथा विद्वानों एवं अध्यापकों की माँग के अनुसार क्रय किये गये ग्रंथों की अवाप्ति, परिग्रहण एवं तकनीकी प्रक्रिया का उत्तरदायित्व ग्रंथालय के अवाप्ति तथा तकनीकी अनुभाग का है। ग्रंथालय की अवाप्ति-नीति के अनुरूप ग्रंथ आपूर्तिकताओं द्वारा प्रस्तुत नवीन प्रकाशनों को प्राप्त, क्रय अनुशंसा हेतु ग्रंथ चयन समिति की बैठक आयोजन करना तथा सम्पूर्ण पारदर्शी क्रय प्रक्रिया का अनुपालन सुनुश्चित करना अवाप्ति अनुभाग का दायित्व है । इस अनुभाग द्वारा, तिब्बती भाषा के अतिरिक्त अन्य सभी भाषाओं के मुद्रित ग्रंथों का कोलन क्लासिफिकेशन के छठे संस्करण के अनुसार विषय – वर्गीकरण तथा ग्रंथों के सूचीकरण के लिए ए.ए.सी.आर.-2 का अनुसरण कर ग्रंथों की सम्पूर्ण प्रक्रिया स्लिम नामक साफ्टवेयर में पूर्ण की जाती है।

ग्रंथ अवाप्ति नीति

शांतरक्षित ग्रंथालय का तकनीकी विभाग मुद्रित तथा अमुद्रित प्रलेखों (तिब्बती भाषा के अतिरिक्त) के तकनीकी प्रक्रिया के लिए उत्तरदायी है । डॉ. एस. आर. रंगनाथन की कोलन क्लासिफिकेशन, छठां संस्करण का मुद्रित प्रलेखों के वर्गीकरण में प्रयोग किया जाता है तथा सभी प्रकार के प्रलेखों के सूचीकरण के लिए लाइब्रेरी डेटाबेस के लिए स्लिम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके एएसीआर-2 का प्रयोग करता है । तिब्बती, देवनागरी तथा रोमन लिपियों में ग्रंथसूची संबंधी विवरण देनेवाला बहुभाषिक लाइब्रेरी डेटाबेस संस्थान के नेटवर्क पर तथा संस्थान के वेबसाइट पर उपलब्ध है ।


अनुभाग द्वारा किये जानेवाले कार्य तथा दी जानेवाली सेवाएँ
1. संग्रह अभिवृद्धि नीति तथा संस्थान के विद्वानों की सिफारिशें- इन दोनों के आधार पर ग्रंथालय संग्रह को समृद्ध बनाना ।
2. माँग के अनुसार प्रलेखों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराना ।
3. माँग के अनुसार प्रलेखों का द्रुत गति से तकनीकी प्रोसेसिंग ।
4. नवीनतम ग्रंथों का साप्ताहिक प्रदर्शन ।
5. अ- वर्गीकृत प्रलेखों का पता लगाने में सहायता ।

इन्फ्लिब्नेट प्रॉजेक्ट

 

शांतरक्षित ग्रंथालय, विशिवविद्यालय अनुदान आयोग के अन्तरविश्वविद्यालयी केन्द्र, इन्फ्लिब्नेट सेंटर (www.Inflibnet.ac.in) का सक्रिय सदस्य है तथा यूजीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए (ई-शोध सिन्धु) ई-संसाधनों का इस्तेमाल करता है । इन्फ्लिब्नेट ने इस ग्रंथालय के चार वरिष्ठ कर्मचारियों को कम्प्यूटर तथा ग्रंथालय-आटोमेशन में प्रशिक्षित भी किया है । इन्फ्लिब्नेट द्वारा संचालित यूनियन डेटाबेस ऑफ पीरियॉडिकल्स् द्वारा निर्धारित सूची के अनुसार यहाँ का पीरियाडिकल सेक्शन नियमित रूप से नियतकालिकों को उपलब्ध कराता है ।

इन्फ्लिब्नेट द्वारा संचालित यूनियन डेटाबेस ऑफ बुक्स में 50,000 दस्तावेजों के ग्रंथ-सूची के अभिलेखों का योगदान ग्रंथालय द्वारा किया गया है । संस्थान के पी-एच्. डी प्रबन्धों के समग्र ग्रंथ-सूची अभिलेखों को भी इस डेटाबेस में प्रविष्ट कर दिया गया है ।

कर्मचारीगण:-

नाम : श्री राजेश कुमार मिश्र    
पद : प्रलेखन अधिकारी (चयनित वेतनमान)
फोन नं. :  7080276699
ई-मेल :  slibcd@gmail.com
View Profile

नाम : श्रीमती तेनजिन रिग्संग    
पद : व्यसायिक सहायक (प्रभारी अवाप्ति अनुभाग)
फोन नं. :  
ई-मेल :  
View Profile

नाम : श्री रविकान्त पाल    
पद : अर्ध व्यसायिक सहायक (अवाप्ति अनुभाग)
फोन नं. :  
ई-मेल :  
View Profile

नाम : श्री तेनजिन छुंग्दक     
पद : अर्ध व्यसायिक सहायक, संविदा (अवाप्ति अनुभाग)
फोन नं. :  
ई-मेल :  
View Profile

नाम : श्रीमती डिकी डोलमा    
पद : अर्ध व्यसायिक सहायक, संविदा (अवाप्ति अनुभाग)
फोन नं. :  
ई-मेल :  
View Profile

नाम : सुश्री नगवांग लोत्सो लामा     
पद : संविदा (अवाप्ति अनुभाग)
फोन नं. :  
ई-मेल :  
View Profile

नाम : श्री शिवबचन शर्मा    
पद : बहु उद्देश्यीय कर्मी
फोन नं. :  
ई-मेल :  
View Profile

माँग- पत्र

   माँग-पत्र डाउन लोड करें